41 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर संकट, यह है कारण

Chhattisgarh teacher promotion

भोपाल।

कमलनाथ सरकार के शिक्षकों की भर्ती के नए फॉर्मूले ने शिक्षकों को चिंता में डाल दिया है। अगर नए फॉर्मूले से भर्तियां की गई तो करीब 40 हजार से ज्यादा शिक्षक की भर्ती निरस्त सकती है, क्योंकि नए नियम के अनुसार एमपीपीएससी छोड़कर सभी विभागों में आवेदकों की अधिकतम आयु 35 साल कर दी गई है।जबकी परीक्षा के प्रथम दो चरण में 30 हजार 800 पदों के लिए 7.20 लाख आवेदक परीक्षा दे चुके हैं। अगर नियम लागू होता है तो 32  से ऊपर वाले सभी शिक्षक बाहर होंगें। ऐसे में परीक्षा का विवादों में घिरना तय है।वही सरकार के इस फॉर्मूले से शिक्षकों का भविष्य अधऱ में लटक गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News