मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का हुआ शानदार समापन-साबित हुआ संस्कृतियों के संगम और वैश्विक सहयोग का महापर्व

इसमें 27 देशों से आए 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स, भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों, होटलियर्स, निवेशकों और 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना को साकार करते हुए यह आयोजन केवल एक व्यापारिक सम्मेलन नहीं, बल्कि संस्कृतियों के संगम और वैश्विक सहयोग का महापर्व साबित हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार श्रेणी में प्रथम पुरस्कार शंभाला रिसोर्ट (भोपाल), द्वितीय पुरस्कार यार नगर जंगल रिसोर्ट ( बुधनी ) और तृतीय पुरस्कार एन्चांटिंग मध्यप्रदेश (ग्वालियर) को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रायोजकों, ग्रामस्टे और होमस्टे संचालकों को सम्मानित किया गया।

प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिक स्थलों, वन्य जीवन, विरासत से परिपूर्ण

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक बनकर उभरा है, जो हमारे राज्य की असीम संभावनाओं का प्रमाण है। विविध प्राकृतिक सौंदर्य, पवित्र आध्यात्मिक स्थलों, समृद्ध वन्य जीवन और गौरवशाली विरासत से परिपूर्ण मध्यप्रदेश सदैव दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करता रहा है। पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या से हमारा राज्य एक सशक्त वैश्विक पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उनके गतिशील नेतृत्व और सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। नई पर्यटन एवं फिल्म नीतियों के माध्यम से, मध्यप्रदेश आने वाले समय में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा। ‘अतिथि देवो भवः’ की हमारी परंपरा के अनुरूप, मैं सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों और साझेदारों का धन्यवाद करता हूँ — मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 निस्संदेह राज्य के पर्यटन को नई उड़ान प्रदान करेगा।

अत्यंत रोमांचक और गर्व का अनुभव 

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी सम्मानित अतिथियों का आथित्य सत्कार करना हमारे लिए अत्यंत रोमांचक और गर्व का अनुभव रहा है। पर्यटन उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाने का सपना ‘मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट’ के माध्यम से साकार हुआ है। यहाँ संवाद, साझेदारियाँ और सहयोग वास्तव में प्रशंसनीय हैं। अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ला ने सभी टूर ऑपरेटर और होटलियर से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पर्यटकों को मध्यप्रदेश भेजें, हम सदैव उन्हें खुले दिल से स्वागत करने और यादगार अनुभव देने के लिए तत्पर रहेंगे।

700 से अधिक प्रतिभागियों की शानदार भागीदारी

अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 की सफलता में पूर्व-आयोजन गतिविधियों जैसे रोड शो, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, फैम ट्रिप्स और इंफ्लुएंसर मीट्स ने अहम भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट में 700 से अधिक प्रतिभागियों की शानदार भागीदारी रही। फिल्म, MICE और वेडिंग टूरिज्म से जुड़े सत्रों तथा ईको-टूरिज्म पर हुई चर्चाओं ने राज्य की विविध संभावनाओं को उजागर किया। जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पाक कला प्रदर्शन और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के साथ, एमपीटीएम ने मध्यप्रदेश की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ किया है तथा उच्च मूल्य के व्यावसायिक सहयोगों के नए द्वार खोले हैं।

फॉरेन टूर ऑपरेटर्स ने रखे विचार

वेल्स बेकन्स लिमिटेड (यूके) के निदेशक श्री एरिक हॉलीडे ने कहा कि यह अनुभव अद्भुत और वास्तव में अविस्मरणीय रहा। उद्घाटन समारोह जीवंत, प्रामाणिक और अत्यंत प्रेरणादायक रहा। मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट वास्तव में भारत के हृदय को दर्शाता है।”
एनईआई यूके के निदेशक श्री पीटर रीज़-जोन्स ने कहा कि दशकों पहले पहली बार भारत आने के बाद अब लौटकर आना और पर्यटन के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति को देखना अद्भुत अनुभव है। मध्यप्रदेश की गर्मजोशी, आध्यात्मिकता और विविधता इसे वैश्विक यात्रियों के लिए एक उत्कृष्ट गंतव्य बनाती है। बी अवे एजेंसी, बोर्डो (फ्रांस) की सुश्री ऑरेलि डाइलैक ने कहा कि भारत में ऐसे प्रेरणादायक आयोजन में भाग लेना मेरे लिए पहली बार का अनुभव है। यह अनुभव असाधारण रहा, और यहाँ आकर मैं वास्तव में आभारी महसूस कर रही हूँ। मैं फ्रांस भर में मध्यप्रदेश की सुंदरता और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए उत्सुक हूँ।

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट की प्रमुख झलकियां और उपलब्धियां

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विजन अनुसार मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट प्रत्येक वर्ष 11 से 13 अक्टूबर को भोपाल में इसी स्थान पर किया जाएगा प्रदेश के स्थानीय टूर और ट्रैवल ऑपरेटर, होटलियर सहित ग्रामीण होम स्टे ऑनर को मिला वैश्विक मंच, 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर और 150 से अधिक देश के प्रमुख टूर और ट्रैवल ऑपरेटर से जुड़ने और व्यावसायिक संबंधों का मिला अवसर, 700 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय और देश के अतिथियों का हुआ आगमन. सभी के बीच 4000 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग, ट्रैवल मार्ट में 3 हजार 665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, ट्रैवल मार्ट में 27 देशों की भागीदारी ने दिया वैश्विक आयोजन का दर्जा।

कई कंपनियों के साथ MOU

बालाजी टेली फिल्म की एकता कपूर के साथ अनुबंध हुआ, जिसमें बालाजी टेली फिल्म आगामी 5 वर्ष में मध्य प्रदेश में 50 करोड रुपए की लागत से फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा। विश्वप्रसिद्ध सितार वादक और भारत रत्न पंडित रवि शंकर की सुपुत्री, अनुष्का शंकर अभिनीत नया टीवी कमर्शियल “द सितारिस्ट” को किया लॉन्च। विश्व धरोहर स्थल साँची के निकट, रायसेन जिले के ग्राम नीनोद और खंडवा जिले में स्थित इंदिरा सागर जलाशय के सुरम्य नजरपुरा आइलैंड पर 386 करोड़ रूपये के निवेश से होटल /रिसॉर्ट निर्माण के लिए इंदौर ट्रेजर टाउन प्रा.लि. को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किया। प्रदेश में बर्ड टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए बंगलौर की अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया। यह पहल राज्य में इको-टूरिज़्म और एडवेंचर टूरिज़्म को नई दिशा देगी।

होंगे धार्मिक स्थल विकसित 

डिजिटल प्रचार अभियान को गति देने के लिए देश के प्रतिष्ठित ट्रैवल, फूड और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म ‘कर्ली टेल्स’ के साथ अनुबंध , हनुवंतिया, तामिया मांडू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टैट सिटी स्थापित किए जाने के लिए M/s Ease my Trip के साथ अनुबंधन, ओरछा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टेंट सिटी स्थापित किए जाने हेतु Ms. Aagman India Travel के साथ अनुबंधन। प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलो, राष्ट्रीय उ‌द्यानों के मध्य सुलभ हवाई सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के भीतर तीन सेक्टरों में प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाय करने की शुरुआत की गई। इसके लिए ट्रांस भारत एविएशन और जेट सर्व एविएशन को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान। ‘नर्मदा क्रूज़ परियोजना’ के तहत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा धार जिले के मेघनाथ घाट से गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी। । इस ऐतिहासिक परियोजना को साकार करने के लिए पांच कंपनियों जंगल कैंप्स इंडिया, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, सेइना इंफोटेनमेंट प्रा. लि. इंदौर, तथा मेसर्स एच्ट को ‘लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस’ प्रदान किए।

ट्रैवल मार्ट में विशेषज्ञों ने रखा भविष्य का खाका रखा

पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पहले पैनल डिस्कशन में “मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक” विषय पर विशेषज्ञों ने मंथन किया। इस सत्र में राज्य की धरोहर, वन्य जीवन, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर उन्होंने अपने विचार साझा किए। “द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ” पर हुआ पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश को वैश्विक फिल्म हब बनाने पर मंथन, ट्रैवल मार्ट में विशेषज्ञों ने रखा भविष्य का खाका रखा।


Other Latest News