बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है। दोनों ही पक्ष चुनाव से पहले अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का एक बयान चर्चा में है, जो सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम पद पर दिए गए संकेतों से जुड़ा है।
दरअसल, तेजस्वी यादव से पूछा गया कि महागठबंधन में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी लगातार खुद को डिप्टी सीएम बता रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे। इस पर तेजस्वी ने साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि “ऑफिशियली एक बार सब तय हो जाए तो घोषणा होगी, अब एक डिप्टी सीएम होगा कि चार होंगे, यह बाद में पता चलेगा।”
मुकेश सहनी का दावा
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शुरू से ही खुद को उपमुख्यमंत्री का दावेदार बताते रहे हैं। पहले वे एनडीए का हिस्सा थे, लेकिन अब इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं। गठबंधन में आने के बाद वे लगातार चुनावी मंचों से खुद को डिप्टी सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं। हालांकि, सवाल यह भी है कि अगर तेजस्वी मान भी जाते हैं, तो क्या कांग्रेस इसके लिए सहमत होगी?
एनडीए की स्थिति
वर्तमान में बिहार में एनडीए की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम हैं — विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, दोनों ही बीजेपी से हैं। यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन भी सत्ता में आने पर इसी तरह दो या उससे अधिक डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर सकता है।
सियासी समीकरण पर नजर
तेजस्वी यादव का यह बयान भले ही सीधा-सीधा जवाब न हो, लेकिन इससे साफ है कि महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद को लेकर अंदरखाने खींचतान मुमकिन है। अब देखना यह होगा कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस, आरजेडी और वीआईपी जैसे दलों के बीच सत्ता बंटवारे का फार्मूला किस तरह तय होता है।





