MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

दरभंगा में सीएम योगी का जोरदार रोड शो, सड़क के दोनों किनारे उमड़े हजारों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक

Written by:Saurabh Singh
योगी ने सोमवार को केवटी में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव को ‘पप्पू-टप्पू-अप्पू’ कहकर तीन बंदरों से तुलना की।
दरभंगा में सीएम योगी का जोरदार रोड शो, सड़क के दोनों किनारे उमड़े हजारों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में जोरदार रोड शो कियाएनडीए उम्मीदवारबिहार के मंत्री संजय सरावगी के लिए वोट मांगते हुए योगी ने सड़क के दोनों किनारों पर उमड़े हजारों भाजपा कार्यकर्ताओंसमर्थकों से मोदी-नीतीश की जोड़ी को फिर मजबूत करने की अपील कीफूलों की बारिश और ढोल-नगाड़ों के बीच चले रोड शो में महिलाएं-बुजुर्ग भी भारी संख्या में शामिल हुए।

योगी ने सोमवार को केवटी में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव को ‘पप्पू-टप्पू-अप्पू’ कहकर तीन बंदरों से तुलना की। योगी बोले, “गांधीजी के तीन बंदर न कुछ बोलते, न सुनते, न देखते थे। ठीक वैसे ही ये तीनों बिहार के विकास से अंधे-बहरे-गूंगे बने हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश राज में बिहार अपराध-मुक्त हो रहा है, जबकि पहले जंगलराज था।

ललन सिंह के बयान पर हंगामा

इधर, मोतिहारी के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के कथित बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ललन सिंह कथित तौर पर समर्थकों से कहते सुने गए कि वोटिंग वाले दिन गरीबों को घर से बाहर मत निकलने दो, जरूरत पड़े तो उठाकर बूथ ले जाओ और वोट डलवाओइसे विपक्ष ने धमकी बताया। राजद ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

2 चरणों में होगा मतदान

बिहार में 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगापहला चरण 6 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर को। परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। प्रचार का शोर थम चुका है, अब जनता के फैसले का इंतजार है।