बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) का प्रसार प्रचार तेजी से हो रहा है। सभी उम्मीदवार पूरे दमखम के साथ अपनी ताकत झोंक रहे हैं। तो वहीं NDA और महागठबंधन के दिग्गज नेता भी लगातार रैलियां कर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इस बीच 2 नवंबर को आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रैली कर जनसभा को संबोधित किया। तो वहीं बेगूसराय में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी सभा को संबोधित किया।
बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में जनता से वोट की अपील की है। कांग्रेस नेता ने अपनी सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम बिहार में ऐसे विश्वविद्यालय बनाएंगे जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे। नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत किया जाएगा। अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा।

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कभी बिहार देश का शिक्षा केंद्र था। हमारी सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने उस पर भी रोक लगा दी। राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार का युवा मेहनत से पढ़ाई करता है, लेकिन परीक्षा से दो-तीन दिन पहले ही पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। भाजपा के करीबी लोगों को पहले से पेपर मिल जाता है और वही परीक्षा पास कर जाते हैं, जबकि आम युवा मजदूरी करने के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं।
राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर हमला
राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी 20 साल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वोट लेने के लिए ड्रामा करते हैं। झूठ पर झूठ बोलते हैं और अब तो जनता के वोट पर भी डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं।










