MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Bihar Election: खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी पर बदल लिया अपना बयान? आखिर अब क्या कहा

Written by:Saurabh Singh
खेसारी ने अपने पुराने वायरल वीडियो की सफाई देते हुए कहा कि वह आज भी पीएम मोदी के प्रशंसक हैं और उनकी इज्जत करते हैं, लेकिन बिहार के प्रति उनका विजन क्यों नहीं पहुंचा, यह समझ से परे है।
Bihar Election: खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी पर बदल लिया अपना बयान? आखिर अब क्या कहा

भोजपुरी फिल्म स्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। केंद्र में 15 साल और बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार होने के बावजूद राज्य में विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई सुधार क्यों नहीं हुआ।

खेसारी ने अपने पुराने वायरल वीडियो की सफाई देते हुए कहा कि वह आज भी पीएम मोदी के प्रशंसक हैं और उनकी इज्जत करते हैं, लेकिन बिहार के प्रति उनका विजन क्यों नहीं पहुंचा, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ ट्रेनें दी जाती हैं, फैक्ट्रियां क्यों नहीं? गुजरात को इतना विकसित बना दिया, तो बिहार को कम से कम उसका आधा तो बनाएं।”

बिहार की छवि को खराब कर रहा

जंगलराज के मुद्दे पर खेसारी ने पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि यह शब्द बिहार की छवि को खराब कर रहा है। उनके अनुसार, “हमारा जंगलराज उतना बड़ा नहीं था जितना बताया जाता है। आज भी लोग फैक्ट्री लगाने से डरते हैं क्योंकि आपके अपने नेता कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। 20 साल सरकार में रहने के बाद भी जंगलराज है, तो आपने बदला क्या?”

तेजस्वी यादव के समर्थन में बोले

राजद नेता ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा कि अब बिहार को बदलने का मौका नई पीढ़ी को देना चाहिए। उन्होंने लोगों से 20 माह का समय मांगते हुए राज्य में बदलाव का वादा किया।