MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Bihar elections: डुप्लीकेट EVM से भरा ट्रक! RJD के आरोप पर भाजपा का पलटवार, सामने आई ये सच्चाई

Written by:Atul Saxena
रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा, पूरे ट्रक की जांच करने पर वहां मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह स्पष्ट हो गया कि EVM से लदे ट्रक के परिसर में घुसने की सूचना झूठी थी और ऐसी अफ़वाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।       
Bihar elections: डुप्लीकेट EVM से भरा ट्रक! RJD के आरोप पर भाजपा का पलटवार, सामने आई ये सच्चाई

बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम कल सामने आएगा, शुक्रवार सुबह से  वोटों की गिनती शुरू होगी लेकिन उससे पहले ही सियासी पारा हाई है, चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्र की कड़ी सुरक्षा राखी जा रही है, चुनावों से जुड़े आला अधिकारी पैनी नजर बनाये हुए हैं वहीं सियासी दल भी अपनी तरफ से निगरानी रख रहे हैं इस बीच RJD के  एक उम्मीदवार ने मतदान केंद्र में डुप्लीकेट ईवीएम से भरा ट्रक पहुंचाए जाने से हडकंप मच गया, हालाँकि जब सच्चाई सामने आई तो मामला अलग ही निकला।

एक्जिट पोल के नतीजे NDA के पक्ष में आने के बाद से विपक्ष में थोड़ी निराशा है लेकिन उनके नेता एक्जिट पोल को दरकिनार कर परिणाम आने तक शांत बैठे हैं, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन ने चुनाव से पहले वोट चोरी को बड़ा मुद्दा बनाया और अब जब रिकॉर्ड मतदान हुआ है तो दोनों ही गठबंधन इसे अपने पक्ष का बता रहे है।

RJD बोली- EVM से भरा हुआ ट्रक जिला प्रशासन ने  क्यों घुसाया?

मतदान केंद्रों की निगरानी के बीच रोहतास से एक खबर सामने आई जिसने सियासी पारा चढ़ा दिया, सासाराम से खबर आई कि डुप्लीकेट ईवीएम से भरा ट्रक मतगणना केंद्र में प्रशासन जबरन घुसा रहा है, सूचना आते ही RJD प्रत्याशी ने इसकी शिकायत की और समर्थकों के साथ इसका विरोध शुरू कर दिया, RJD ने अपने X हैडल पर इसे पोस्ट कर वायरल भी कर दिया और प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया।

प्रशासन की जाँच में झूठी और फर्जी निकली कहानी 

सूचना मिलते जी प्रशासन हरकत में आया, प्रशासन में ट्रक को रोका, पुलिस कर्मियों ने ट्रक के अन्दर लदे बक्सों को पब्लिक के सामने नीचे उतारा और एक एक कर उसको खोला तो सूचना झूठी निकली, ट्रक में लोहे के बक्से थे और वो पूरी तरह खाली थे, रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया, “कल शाम हमें सूचना मिली कि EVM से भरा एक ट्रक बाज़ार समिति, तकिया में घुसा है। यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने उसकी पूरी जांच की थी, इसकी प्रविष्टि लॉगबुक में दर्ज की गई थी। प्रविष्टि में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था। उम्मीदवार, उनके अधिकृत कर्मचारी और उनके समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक को खोला गया और उसमें ढेर सारे स्टील के बक्से मिले। हर बक्सा निकाला गया और सभी बक्से खाली पाए गए जिसे वापस उसे में लोड कर दिया गया।

BJP का पलटवार, 9वीं फेल के समर्थक भी अनपढ़ निकले

पुलिस और प्रशासन की जाँच में डुप्लीकेट ईवीएम से भरे ट्रक की सूचना गलत और फर्जी मिलने के बाद भाजपा ने पलटवार किया, भाजपा ने X पर लिखा- राहुल गांधी की झूठी बयानबाजी और प्रेस कॉफ्रेंस से पूरा विपक्ष बौरा गया है।ऐसी ही एक घटना 12 नवंबर की रात को बिहार में देखने को मिली। RJD उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने कथित “डुप्लिकेट EVM” से लदे ट्रकों के मतगणना केंद्र में प्रवेश का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की टीम EVM बदलने आई है। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने जब पेटियां खोली, तो पता चला कि वे खाली थीं। 9वीं फेल के समर्थक भी उसी की तरह अनपढ़ निकले।