MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

खान सर बोले- ‘SSC में नकारे लोग…’, डोमिसाइल लागू होने पर जताई खुशी. बोले…

Written by:Deepak Kumar
Published:
खान सर बोले- ‘SSC में नकारे लोग…’, डोमिसाइल लागू होने पर जताई खुशी. बोले…

बिहार में शिक्षक नियुक्तियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू होने के फैसले पर मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने सोमवार (04 अगस्त, 2025) को खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की बड़ी जीत है, जो लंबे समय से इस नीति को लागू करने की मांग कर रहे थे। हालांकि उन्होंने सरकार से अपील की कि टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किए जाएं, क्योंकि यह कई छात्रों का अंतिम प्रयास (लास्ट अटेम्प्ट) है।

“डोमिसाइल बच्चों की जीत, लेकिन सप्लीमेंट्री जरूरी”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा के बाद खान सर ने कहा, “आठ-आठ महीने से बच्चे धरना पर थे, गर्दनीबाग में लाठी खाई। आखिरकार उनकी मांग मान ली गई। यह बच्चों की जीत है।” उन्होंने अफसोस जताया कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर कोई फैसला नहीं हुआ, जबकि बच्चों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करेंगे और इस पर भी राहत देंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर देती, तो वह दिल से धन्यवाद करते, क्योंकि रोज़ बच्चे उनके पास आकर रोते हैं।

एसएससी परीक्षा विवाद पर भी बोले खान सर

खान सर ने एसएससी (SSC) परीक्षा विवाद पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “एसएससी में नकारे लोग बैठे हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है। पहले से ब्लैकलिस्टेड संस्था को टेंडर कैसे दे दिया गया?” उन्होंने पुलिस के व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि आंदोलन के दौरान शिक्षकों को अमानवीय भाषा बोली गई, जो गलत है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह न भूले कि शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उनकी लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि छात्रों के लिए है।

सरकार का डोमिसाइल पर ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग के नियमों में संशोधन किया जाएगा। यह संशोधन टीआरई-4 से लागू होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2025 में टीआरई-4 और 2026 में टीआरई-5 का आयोजन किया जाएगा। इस फैसले से बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्तियों में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।