बिहार की राजनीति में विवादों का दौर लगातार जारी है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पंचायत सचिव को फोन पर जूते से मारने की धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं। यह घटना तब हुई जब विधायक ने पंचायत सचिव को एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया और सचिव ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया।
सचिव ने नहीं पहचाना, विधायक हुए नाराज
ऑडियो में सुनाई देता है कि जब भाई वीरेंद्र ने फोन कर कहा, “मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं,” तो पंचायत सचिव ने जवाब में कहा – “बोलिए।” इस पर विधायक नाराज हो गए और बोले – “तुम नहीं पहचानता कि मैं कौन हूं? मनेर के विधायक को नहीं जानता?” सचिव ने जवाब दिया कि वह बिना परिचय के किसी को नहीं पहचान सकता। इस पर विधायक भड़क गए और बोले, “भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ेगा? पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको, और तुम नहीं जानते? इंग्लैंड से हो का तुम?”
‘जूते से मारेंगे’ वाली धमकी
बातचीत के दौरान विधायक ने सचिव को धमकाते हुए कहा, “जूता से मारेंगे तुम्हें खींच कर, रिकॉर्ड करो चाहे जो करो। प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखोगे? हमें प्रणाम करना चाहिए था और तुम कह रहे हो कि भाई वीरेंद्र कौन है!” इस बयान के बाद पंचायत सचिव ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा, “बोलिए, क्या बात है? जहां शिकायत करना है कर दीजिए और मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए।”
मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर हुआ विवाद
विवाद के बाद भाई वीरेंद्र ने सचिव से कहा कि रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है। उन्होंने कहा कि आवेदन काफी समय से पड़ा हुआ है और सचिव को बिना टेढ़ई किए तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। विधायक ने कहा, “कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो। काम में लापरवाही मत करो।”
राजनीतिक हलकों में मचा हंगामा
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे सत्ता पक्ष की दबंगई करार दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब भाई वीरेंद्र अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में आए हों। पंचायत सचिव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ा दिया है।





