बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जीएसटी पर दिए बयान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उन पर करारा पलटवार किया है। बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि “सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग जीएसटी जैसी जटिल चीजें नहीं समझ सकते।”
विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति सिर्फ अराजकता और गुंडाराज को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू परिवार की राजनीति ने बिहार को बर्बादी और पलायन की ओर धकेला। वहीं, तेजस्वी यादव ने जीएसटी कटौती पर सरकार को कंफ्यूज बताते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
‘धृतराष्ट्र की तरह पुत्रमोह में अंधे’
सिन्हा ने लालू परिवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिन्होंने बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर किया, वे अब अपने अंतिम चरण में हैं। पुत्रमोह में अंधे धृतराष्ट्र की तरह एक बार फिर से बिहार में अशांति फैलाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। लेकिन अब बिहार की जनता ऐसे प्रयासों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
तेजस्वी यादव का बयान
दरअसल, विवाद की शुरुआत तेजस्वी यादव के बयान से हुई थी। उन्होंने कहा था कि जब जीएसटी पहली बार लागू हुआ, तब बिहार सरकार ने दावा किया था कि राज्य को बड़ा फायदा होगा। अब कटौती होने पर भी वही सरकार कह रही है कि इससे लाभ मिलेगा। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार खुद कंफ्यूज है और जनता को गुमराह कर रही है।
राजनीति में गरमाहट
तेजस्वी यादव के बयान और विजय कुमार सिन्हा के जवाब से यह साफ है कि बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में जीएसटी कटौती बड़ा मुद्दा बन सकता है। दोनों ही पक्ष लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं और इस बहस ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है।





