MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

नेपाल में बारिश, बिहार में ‘जल-प्रलय’ का संकट! DMD ने बुलाई ‘इमरजेंसी’ बैठक, इन जिलों में ‘हाई अलर्ट’

Written by:Deepak Kumar
Published:
नेपाल में बारिश, बिहार में ‘जल-प्रलय’ का संकट! DMD ने बुलाई ‘इमरजेंसी’ बैठक, इन जिलों में ‘हाई अलर्ट’

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। राज्य सरकार ने गंगा और कोसी समेत अन्य नदियों के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी और नेपाल में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

सभी विभाग अलर्ट मोड पर, जिलों को सतर्कता के निर्देश

डीएमडी के अनुसार गंगा, कोसी और सोन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर 15 जिलों—पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सारण, पटना, भागलपुर, सहरसा, सुपौल समेत अन्य जिलों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। बाढ़ जैसी स्थिति में तुरंत सूचना देने और रेस्क्यू शुरू करने को कहा गया है।

राहत शिविर और रसोई की व्यवस्था पूरी

संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविर और सामुदायिक रसोई की तैयारी का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर पानी रिहायशी इलाकों में प्रवेश करता है तो तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों को लगातार निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती तैयार

राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ-एसडीआरएफ) को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही जल संसाधन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। तटबंधों की निगरानी के लिए इंजीनियरों और ठेकेदारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कोसी बैराज में बढ़ता जलस्तर

कोसी बैराज में जलप्रवाह 1,10,845 क्यूसेक दर्ज किया गया है, जो खतरे की ओर इशारा करता है। नेपाल में लगातार बारिश से इसमें और वृद्धि हो सकती है। विभाग ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं और बाढ़-रोधी सामग्री संवेदनशील इलाकों में पहुंचा दी गई है। विभाग ने दावा किया है कि संसाधन और मानवबल पूरी तरह तैयार हैं।