MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रक्षाबंधन से पहले इन कर्मचारियों को तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, कैबिनेट की मंजूरी, खाते आएगी 16000 रू तक राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
नीतीश कैबिनेट बैठक में फिजिकल टीचरों , रसोईयों और आशा कार्यकर्त्ता के मानदेय में भारी वृद्धि की गई है। इसके अलावा बिहार राज्य विद्यालय नियुक्ति में 100 प्रतिशत में 84.4 प्रतिशत आरक्षण होगा। 16% कोटा में बिहार और राज्य के बाहर के लोगों की बहाली होगी।
रक्षाबंधन से पहले इन कर्मचारियों को तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, कैबिनेट की मंजूरी, खाते आएगी 16000 रू तक राशि

बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़े शारीरिक शिक्षकों , स्वास्थ्य अनुदेशकों, रसोइयों और रात्रि प्रहरी के लिए खुशखबरी है।राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने इन कर्मचारियों के मानदेय और भत्ते में भारी वृद्धि की है। नई दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी, ऐसे में सितंबर से खाते में राशि बढ़कर आएगी।इस वृद्धि के बाद अब रसोईया-सह सहायकों को 3300 मानदेय, अनुदेशकों शिक्षकों को 16000 मानदेय और आशा कार्यकर्त्ता एवं आशा फैसिलीटेटर को 3000 रुपये (तीन हजार) पारितोषिक मिलेगा।

जानिए किसका कितना मानदेय बढ़ाया गया

  • मध्याहन भोजन योजना (पीएमपोषण) में कार्यरत रसोईया-सह-सहायक को राज्य भत्ता के रूप में राज्य सरकार द्वारा पूर्व से दी जा रही 650/-रू० प्रतिमाह की राशि में 1,650/-रू० प्रतिमाह की अतिरिक्त वृद्धि करते हुए राज्य भत्ता की राशि 2,300/- रू० करने के पश्चात दिनांक 01 अगस्त 2025 से कुल मानदेय 3,300/-रू० प्रतिमाह की दर से भुगतान की स्वीकृति दी गई है।
  • राज्य के मध्य विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों (अंशकालिक) को कार्यरत शारीरिक शिक्षा एवं स्थापना प्रतिबद्ध व्यय अन्तर्गत सहायक अनुदान मद में द्वारा से दी जा रही ₹8000/- प्रतिमाह मानदेय एवं
    ₹200/- प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि में बढ़ोत्तरी करते हुए 01 अगस्त 2025 से कुल मानदेय ₹16000/- एवं वार्षिक वेतनवृद्धि ₹400/- की दर से भुगतान की स्वीकृति।
  • स्वास्थ्य विभाग के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्त्ता एवं आशा फैसिलीटेटर के वर्तमान निर्धारित पारितोषिक रू 1000/-मात्र प्रति माह में रू 2000/- की अतिरिक्त वृद्धि कर कुल रू 3000/- मात्र प्रतिमाह पारितोषिक के रूप में किये जाने की स्वीकृति ।
  • राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सदर अनुमंडल रेफरल अस्पतालों एवं प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत “ममता” कार्यकर्त्ता के प्रोत्साहन राशि रू० 300/- में अतिरिक्त रूपये 300/-की वृद्धि करते हुए प्रति प्रसव रू० 600/- की दर से भुगतान किये जाने की स्वीकृति ।