Bihar Employees DA Hike 2025 : विधानसभा चुनावों में बंपर जीत के बाद सत्ता में दोबारा आई बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है।राज्य सरकार ने पांचवे और छठे वेतनमान का लाभ पा रहे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 8 और 5 फीसदी की वृद्धि की है।नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी ऐसे में जुलाई अगस्त, सितंबर अक्टूबर और नवंबर तक का एरियर भी मिलेगा।
बिहार के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
दरअसल, मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 19 एजेंडे पर मुहर लगाई गई। इसमें 5वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारी पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों का 8 फीसदी डीए बढ़ाने को मंजूकी दी गई। अब इन कर्मियों को 1 जुलाई 2025 से 264% के स्थान पर 274% डीए का लाभ मिलेगा। छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारी पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों के डीए में 5 फीसदी वृद्धि की गई है।अब 1 जुलाई 2025 से इन कर्मियों को 252% के स्थान पर 257% DA देने की स्वीकृति दी गई।चुंकी नई दरें जुलाई 2025 से लागू हुई है ऐसे में जुलाई से नवंबर 2025 का एरियर भी मिलेगा।बढ़े हुए डीए और एरियर का लाभ दिसंबर की सैलरी के साथ जनवरी 2026 में दिया जाएगा।
पिछली बार मई 2025 में बढ़ा था महंगाई भत्ता
मई 2025 में नीतीश कुमार सरकार ने छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 6% और पांचवें वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वालों के डीए में 11% वृद्धि की थी।इसके बाद पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों का 1 जनवरी 2025 से डीए 455% से बढ़कर 466% हो गया ।वही षष्टम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों का डीए 1 जनवरी 2025 से 246 प्रतिशत से बढ़कर 252 प्रतिशत हो गया।अब जुलाई 2025 से फिर महंगाई भत्ते में 5 और 8 फीसदी की वृद्धि की गई है।
11 अप्रैल 2023 के बाद सेवानिवृत कर्मियों को वेतनवृद्धि का लाभ
बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में भी एक और फैसला लिया है। इसके तहत 11 अप्रैल 2023 के बाद 30 जून से 31 दिसंबर के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों की पेंशन की गणना के उद्देश्य से वैचारिक वेतन वृद्धि (Notional Increment) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे उनकी पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी।
अक्टूबर में बढ़ा था 7वें वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए
अक्टूबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने 7वें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फीसदी की वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए की दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58फीसदी पहुंच गई है। नई दरें जुलाई 2025 से लागू की गई है। इसका लाभ 6 लाख कर्मचारी और 4 लाख पेंशनभोगियों को मिल रहा है।





