बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जहां उनका सामना कांग्रेस समर्थकों से हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चले और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर स्थिति को संभाला।
विपक्ष पर बीजेपी का सीधा हमला
वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलना सिर्फ एक नेता का नहीं बल्कि पूरी पार्टी का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है। पटना में हुए प्रदर्शन ने राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया।
वोटर अधिकार यात्रा में नई तिकड़ी
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने जा रहे हैं। यह यात्रा बिहार में विपक्षी एकजुटता का नया चेहरा पेश कर रही है। तीनों नेताओं का यह साथ आने वाला विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सिवान और भोजपुर जैसे जिलों में मुस्लिम-यादव (MY) वोट बैंक को महागठबंधन के पक्ष में मजबूत करना है।
चुनाव आयोग पर भी निशाना
यात्रा से पहले विपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। एक बयान में कहा गया कि “चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग बन गया है। बीजेपी की सरकार का जुगाड़ आयोग है और हमें विश्वास है कि लोग अपने वोट के अधिकार को समझेंगे।” विश्लेषकों का मानना है कि तीन बड़े नेताओं की एकजुटता बिहार की चुनावी पिच पर नया समीकरण बना सकती है। आने वाले दिनों में यह तिकड़ी चुनावी रैलियों के जरिए माहौल को और गरमाएगी।





