बिहार के गयाजी जिले के टिकारी से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के विधायक अनिल कुमार पर बुधवार शाम दिघौरा में कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी के इस विधायक और प्रत्याशी पर मारपीट की गई, साथ ही उनके काफिले पर फायरिंग भी हुई। हमले में विधायक के हाथ, पीठ और पैर पर चोटें आईं, जबकि ड्राइवर समेत कई समर्थक घायल हो गए। गार्ड ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, लेकिन हमलावरों ने विधायक से मोबाइल फोन, सोने की चेन और नकदी छीन ली।
घटना उस समय घटी जब विधायक अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे। अचानक भीड़ ने उन पर धावा बोल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। विधायक अनिल कुमार को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों की संख्या 20-25 थी और वे हथियारों से लैस थे।

सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच
सूचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी और सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच चल रही है। हम पार्टी ने इसे साजिश करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एनडीए के सहयोगी हम के विधायक पर हमला, गठबंधन में हलचल
बिहार चुनाव के बीच यह घटना सियासी तनाव को और बढ़ा सकती है। एनडीए के सहयोगी हम के विधायक पर हमला होने से गठबंधन में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र पर आघात बताते हुए जांच की मांग की, जबकि सत्ताधारी खेमे ने इसे विपक्षी साजिश का नतीजा करार दिया। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।










