MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

तेजस्वी यादव पर JDU का जोरदार हमला! ‘गूगल पर मिल जाएगा लालू-राबड़ी…’, क्यों कहा चेक कर लें?

Written by:Deepak Kumar
Published:
तेजस्वी यादव पर JDU का जोरदार हमला! ‘गूगल पर मिल जाएगा लालू-राबड़ी…’, क्यों कहा चेक कर लें?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से लगातार बीजेपी और एनडीए पर हमले हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान भी बीजेपी को घेरने की कोशिश की गई। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में अपराधियों का बोलबाला है।

जेडीयू प्रवक्ता का तीखा जवाब

तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने राजनीतिक अतीत को भूल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर गूगल से पूछा जाए तो वह बता देगा कि बिहार में किस पार्टी ने अपराधियों को बढ़ावा दिया, जंगलराज की स्थापना की और जनता को भय के माहौल में जीने पर मजबूर किया। वह पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) है।”

‘लालू-राबड़ी शासनकाल सबसे बुरा दौर’

अभिषेक झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल को बिहार आज भी याद करता है। उन्होंने कहा, “उस दौर में अपराध चरम पर था और तेजस्वी यादव को खुद कई मंचों पर जनता से माफी मांगनी पड़ी है।” उन्होंने तेजस्वी पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता सच्चाई जानती है।

SIR मामले पर जेडीयू की सफाई

अभिषेक झा ने SIR (सप्लीमेंट्री इलेक्टोरल रोल) के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और उनकी पार्टी न्यायालय के हर फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने दावा-आपत्ति अवधि को 15 दिन बढ़ाने की बात कही है, ताकि जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे जुड़ सकें। यह अच्छी पहल है और हमारी पार्टी इसका समर्थन करती है।”

चुनावी माहौल और राजनीतिक बयानबाजी

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी की मौजूदगी से ज्यादा उत्साहित होकर बयान दे रहे हैं, लेकिन जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने दोहराया कि एनडीए संविधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है और हर निर्णय को मानने के लिए प्रतिबद्ध है।