जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मोकामा विधानसभा उम्मीदवार अनंत सिंह की दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह कायम है। उन्होंने कहा, “प्रशासनिक अधिकारी जांच के बाद किसी को भी गिरफ्तार करने के लिए अधिकृत हैं। इसमें किसी तरह का राजनीतिक या जातिगत भेदभाव नहीं है।”

इसके जवाब में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने गिरफ्तारी को महज औपचारिकता बताया और कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने इसे ‘गुंडाराज‘ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर बोलने की मांग की। उन्होंने पूछा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हुई?
स्थिति को पूरी तरह सामान्य
पटना के जिलाधिकारी थियागराजन एसएम ने स्थिति को पूरी तरह सामान्य बताया। उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और पिछले 48 घंटों से लगातार कैंप कर कार्रवाई की जा रही है। कल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आज मुख्य आरोपी अनंत सिंह समेत अन्य को पकड़ा गया है। चुनाव प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
30 अक्टूबर को हुई थी घटना
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को मोकामा में जन सुराज अभियान के समर्थक दुलारचंद यादव की चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी में हत्या हो गई थी। मोकामा सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा, जहां जदयू ने अनंत सिंह और आरजेडी ने वीणा देवी को मैदान में उतारा है।










