MP Breaking News
Tue, Dec 9, 2025

JDU विधायक का चिराग पासवान पर वार , बिना एक भी MLA के NDA को क्यों दे रहे समर्थन?

Written by:Vijay Choudhary
चिराग पासवान के “एनडीए में रहकर शर्म आती है” बयान पर जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने हमला बोला। उन्होंने पूछा, बिना एक भी MLA के चिराग किस तरह समर्थन दे रहे हैं। साथ ही बिहार की कानून व्यवस्था और अपराधों पर भी चिंता जताई।
JDU विधायक का चिराग पासवान पर वार , बिना एक भी MLA के NDA को क्यों दे रहे समर्थन?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में अंदरूनी खींचतान तेज होती जा रही है। एलजेपी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान द्वारा हाल ही में नीतीश सरकार को लेकर दिया गया बयान। “मुझे शर्म आ रही है कि मैं एनडीए में हूं”। इस बयान पर जेडीयू के परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने चिराग पासवान पर कड़ा हमला बोला और सवाल उठाया कि जब उनके पास एक भी विधायक नहीं है तो वह एनडीए को कैसे सपोर्ट कर सकते हैं।

‘बिना MLA के समर्थन का क्या मतलब?’

जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने कहा, “चिराग पासवान जी के मन में क्या है, यह तो चुनाव से पहले ही सबको पता था। अगर वह कहते हैं कि उन्हें शर्म आती है कि वह एनडीए में हैं, तो मैं जानना चाहता हूं कि बिहार में उनके पास एक भी एमएलए नहीं है। ऐसे में वह किस एंगल से एनडीए सरकार का समर्थन कर रहे हैं? 2020 में तो उन्होंने जेडीयू को हराने की हरसंभव कोशिश की थी। उनके बगैर भी बिहार सरकार चल रही है, इसलिए उनके समर्थन का कोई वास्तविक महत्व नहीं है।”

बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल

संजीव कुमार ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने जो बातें कहीं, वह मैं भी कह सकता हूं। हाल के दिनों में पटना सहित कई जगहों पर संवेदनशील हत्याकांड हुए हैं, जिससे पूरे राज्य में चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा, “अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हुआ है, यह सच्चाई है। हालांकि कानूनी कार्रवाई हो रही है, लेकिन अपराध रोकने के लिए पुलिस को और सख्ती करनी होगी।”

‘सभी सांसद मोदी जी के नाम पर जीते’

जेडीयू विधायक ने एनडीए के भीतर के समीकरणों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “लोकसभा में एनडीए के जो लोग चुनाव जीते हैं, वे सभी मोदी जी के नाम पर जीते हैं। अगर कोई अकेले लड़ता तो जीत की गारंटी नहीं होती। लोकसभा चुनाव का पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को जाता है। चाहे एनडीए में कोई भी दल हो, उनकी जीत में मोदी जी की लोकप्रियता की भूमिका सबसे बड़ी है।”

ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारी

संजीव कुमार ने आगामी 17 अगस्त को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम अपने समाज को एकजुट करने के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं। इसमें सभी तरह के लोग शामिल होंगे और हम उसी का समर्थन करेंगे जो हमारे समाज के लिए काम करेगा। एनडीए में जिस भी दल का कोई उम्मीदवार समाज का हितैषी होगा, हम उसे जीताने का प्रयास करेंगे।”