MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

बिहार में चकाचक बिजली है, महागठबंधन वाले लालटेन लेकर घूम रहे; नीतीश कुमार ने कसा तंज

Written by:Saurabh Singh
महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए नीतीश ने बताया कि 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं को जीविका समूहों से जोड़ा गया है।
बिहार में चकाचक बिजली है, महागठबंधन वाले लालटेन लेकर घूम रहे; नीतीश कुमार ने कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिले के महिषी और सोनवर्षा में दो जनसभाएं कीं। महिषी के नवहट्टा राजकीय उच्च विद्यालय में जदयू उम्मीदवार गूंजेश्वर साह और सोनवर्षा के उच्च विद्यालय मैदान में रत्नेश सादा के पक्ष में वोट मांगे। दोनों सभाओं में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे, जिन्होंने मैथिली में जनता को संबोधित किया

राजद पर हमला बोलते हुए नीतीश ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “पूरे बिहार में आज मुफ्त और चकाचक बिजली है, फिर भी महागठबंधन वाले लालटेन लेकर घूम रहे हैं। बिजली की रोशनी छोड़कर भला कौन लालटेन में रहना चाहेगा?” सीएम ने आगे कहा कि जिस परिवार में पत्नी और बेटा दोनों मुख्यमंत्री बने, उसी ने राज्य को जंगलराज में धकेला था। उस दौर में लोग भय और अराजकता में जीते थे, जबकि आज बिहार शांति, शिक्षा और विकास की राह पर है।

1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को जीविका समूहों से जोड़ा

महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए नीतीश ने बताया कि 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं को जीविका समूहों से जोड़ा गया है। पंचायत, नगर निकाय, शिक्षण संस्थान और पुलिस में महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ने का मौका दिया गया। रोजगार सहायता योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये कोई कर्ज नहीं, बल्कि प्रोत्साहन राशि है। उन्होंने घोषणा की कि अच्छा काम करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

महुआ को प्रखंड बनाने की मांग

सोनवर्षा के प्रत्याशी रत्नेश सादा ने सभा में सोनवर्षा को अनुमंडल और महुआ को प्रखंड बनाने की मांग रखी, जिस पर सीएम ने सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष से नीतीश का स्वागत किया। सुरक्षा के लिहाज से सभास्थल पर दो-दो मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल तैनात रहा।