सोचिए, आपकी चाय की प्याली में शक्कर कम पड़ जाए और आप गुस्से में आ जाएं। अब इस गुस्से को बिहार की वोटर लिस्ट से जोड़ दें। जी हां, चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया के दौरान बिहार की वोटर लिस्ट में 65 लोगों के नाम काट दिए हैं, और इस छोटे से बदलाव ने बड़े राजनीतिक तूफ़ान को जन्म दे दिया है। सड़क से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक, हर कोई इस मुद्दे पर बहस कर रहा है। अब खबर आ रही है कि 3 लाख और नाम कट सकते हैं, जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल और बढ़ गई है।
3 लाख नामों पर शक: विदेशी या घुसपैठिया?
जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग को ड्रॉफ्ट लिस्ट में शामिल 3 लाख वोटरों की नागरिकता पर शक है। आयोग का कहना है कि इन लोगों ने नागरिकता से जुड़े कोई वैध दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इसलिए आयोग को संदेह है कि ये विदेशी नागरिक या घुसपैठिया भी हो सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को नोटिस बीएलओ के माध्यम से भेजा जा रहा है। नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर इन लोगों को जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे, नहीं तो ईआरओ उनके नाम मतदाता सूची से हटा सकते हैं।
सीमांचल में सबसे ज्यादा विवाद
सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा विवाद किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, अररिया और सहरसा जिलों में है। ये सारे जिले सीमांचल में आते हैं और यहां मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस क्षेत्र की बदलती डेमोग्रॉफी को लेकर चिंतित है। राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि सीमांचल की राजनीति में SIR प्रक्रिया के असर को अब पूरी नजर से देखना पड़ेगा।
विपक्ष का गुस्सा और वोटर अधिकार यात्रा
वहीं, विपक्ष इस मुद्दे से और भड़क सकता है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे “वोट चोरी” करार दिया है। वे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकालकर इस मामले को जोर-शोर से उठा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया के तहत मुसलमानों के वोट काटे जा रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ किया है कि किसी भी सही मतदाता को वंचित नहीं किया जाएगा। सभी को अपनी पहचान और निवास प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।
वोटर लिस्ट का मजेदार इंट्रो
सोचिए, अगर वोटर लिस्ट एक टीवी शो होती, तो SIR प्रक्रिया वही ड्रामा बन जाती जिसमें हर एपिसोड में नए नाम कटते और जोड़ते। 65 से शुरू हुई कहानी अब 3 लाख तक पहुँच रही है। जनता और नेता दोनों इस शो के सस्पेंस में फंसे हैं। कहीं सड़क पर बहस, कहीं सोशल मीडिया पर ट्वीट, और कहीं अदालतों में बहस—सब मिलकर बना रहे हैं बिहार की SIR ड्रामा सीरीज़।





