कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही बिहार आने वाले हैं. लेकिन उनके दौरे से पहले ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने उन पर तीखा हमला बोल दिया है. PK ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव से पहले बिहार घूमने आ रहे हैं ताकि लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट ले सकें. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य में बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे थे या जब कोविड के समय लाखों लोग पैदल चलकर दिल्ली-मुंबई से बिहार लौटे थे, तब राहुल गांधी कहां थे? उन्होंने बिहार की जनता के लिए उस समय क्या किया?
“40-45 साल से राज करने वालों ने बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया”
मुजफ्फरपुर के सरैया में गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में PK ने कहा कि शिक्षा सुधारने, बेरोजगारी दूर करने के लिए इन नेताओं ने अब तक क्या किया? उन्होंने कहा, “40-45 साल से यही लोग बिहार में राज कर रहे हैं. नतीजा यह है कि आज बिहार मजदूरों की फैक्ट्री बन गया है. लोग यहां से रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं. जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.”
सम्राट चौधरी के ‘नौसिखिया’ बयान पर पलटवार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में प्रशांत किशोर को ‘नौसिखिया नेता’ कहा था. इस पर पलटवार करते हुए PK ने कहा, “मैं उनकी बात से सहमत हूं. हम वाकई नए नेता हैं और नई तरह की राजनीति कर रहे हैं. हां, हमें भ्रष्टाचार, अपहरण और रंगदारी का अनुभव नहीं है. लेकिन इन पुराने नेताओं को यह सब बखूबी आता है. उन्होंने ही बिहार को लूटा है.” PK ने कहा कि जनता को अब यह समझना होगा कि असली बदलाव नए नेताओं से ही आएगा, न कि उन्हीं पुरानों से जिन्होंने सालों तक सिर्फ राजनीति चमकाई.
नीतीश सरकार की नई घोषणाओं पर भी तंज
नीतीश कुमार सरकार की ओर से हाल में किए गए नए ऐलानों पर PK ने कहा कि यह जनता की ताकत का असर है. उन्होंने कहा, “20 साल से नीतीश कुमार बुजुर्गों को 400 रुपये दे रहे थे. लेकिन जन सुराज के दबाव के बाद उन्होंने इसे बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया. हम जामवंत की तरह हैं और बिहार की जनता हनुमान है. हमारा काम लोगों को जगाना है कि वे अपनी ताकत पहचानें और ऐसे नेताओं को वोट दें जो उनके बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें.”





