MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

परिहार को पूर्णिया बनाने की चुनौती; रितु जायसवाल ने तेजस्वी को दी पप्पू यादव वाली चेतावनी

Written by:Saurabh Singh
2020 में राजद टिकट पर परिहार से महज़ 1569 वोटों से हारीं रितु इस बार भी यहीं दावा ठोंक रही थीं। पार्टी ने उन्हें पहले शिवहर लोकसभा और फिर बेलसंड विधानसभा का ऑफर दिया, लेकिन रितु नहीं मानीं।
परिहार को पूर्णिया बनाने की चुनौती; रितु जायसवाल ने तेजस्वी को दी पप्पू यादव वाली चेतावनी

परिहार विधानसभा सीट पर राजद की बागी नेता रितु जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दे दी है। निर्दलीय मैदान में उतरीं रितु ने सोशल मीडिया पर लिखा, “तेजस्वी जी, परिहार को पूर्णिया बनाने का फैसला जनता ने कर लिया है।” उनकी इस टिप्पणी ने पूर्णिया लोकसभा चुनाव की याद ताज़ा कर दी, जहां निर्दलीय पप्पू यादव ने राजद की बीमा भारती की ज़मानत जब्त करा दी थी।

2020 में राजद टिकट पर परिहार से महज़ 1569 वोटों से हारीं रितु इस बार भी यहीं दावा ठोंक रही थीं। पार्टी ने उन्हें पहले शिवहर लोकसभा और फिर बेलसंड विधानसभा का ऑफर दिया, लेकिन रितु नहीं मानीं। लालू यादव ने रामचंद्र पुरवे की बहू स्मिता गुप्ता को टिकट थमा दिया। नाराज़ रितु बागी हो गईं और निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर मैदान में डट गईं।

जनता बदहाल विधायक को सबक सिखाने को तैयार

बुधवार को तेजस्वी परिहार में राजद प्रत्याशी के लिए सभा करने जा रहे हैं। ठीक उसी दिन रितु ने पोस्ट कर तंज कसा, “जो उम्मीदवार तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है, उसके लिए वोट मांगने आ रहे हैं। जिस दिन कार्यकर्ताओं की भावना कुचली गई, उसी दिन राजद ने परिहार गंवा दिया।” उनका दावा है कि जनता अब बदहाल विधायक को सबक सिखाने को तैयार है।

परिहार को पूर्णिया बनने से रोकने की क्या है दोहरी चुनौती

11 नवंबर को परिहार में मतदान है। रितु का बागी तेवर राजद के लिए बड़ा झटका बन सकता है। गोपाल मंडल, फतेह बहादुर जैसे अन्य बागियों के साथ मिलकर ये नेता महागठबंधन का गणित बिगाड़ सकते हैं। तेजस्वी के सामने अब 242 सीटों की चिंता के साथ परिहार को पूर्णिया बनने से रोकने की दोहरी चुनौती है।