केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए राज्य की मौजूदा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
तेजस्वी का पलटवार: अपराधी चला रहे सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं। राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार चुप बैठी है। चिराग पासवान जैसे मंत्री केवल अफसोस जताते हैं, इससे क्या फायदा? यदि आप सच में मंत्री हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं करते?” तेजस्वी ने यह भी कहा कि चिराग पासवान कमजोर मंत्री हैं जो कुर्सी बचाने में ज्यादा रुचि रखते हैं, न कि बिहार की समस्याओं को सुलझाने में। उन्होंने आरोप लगाया कि चिराग पासवान के बयान से साफ हो जाता है कि उन्हें बिहार से ज्यादा अपनी राजनीतिक स्थिति की चिंता है।
70000 करोड़ के घोटाले का आरोप
तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस घोटाले की जांच होनी चाहिए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सिर्फ सात दिनों में राज्य में 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं।
गया की घटना को बताया शर्मनाक
तेजस्वी ने गया जिले में एक होमगार्ड अभ्यर्थी लड़की के साथ एंबुलेंस में रेप की घटना को बेहद शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा, “यह घटना बिहार की कानून-व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल है। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि राज्य में अपराधियों का खौफ बढ़ गया है।”
जीतन राम मांझी पर कटाक्ष
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर कि बिहार में सुशासन की सरकार है, तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “इनकी कोई हैसियत नहीं है। मांझी जी ना तीन में हैं, ना तेरह में। ऐसे लोगों के बयान का कोई मतलब नहीं।”
कुर्सी से प्यार का आरोप
तेजस्वी ने चिराग पासवान को निशाना बनाते हुए कहा कि वह केवल मंत्री पद से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, “आप कमजोर हो गए हैं। सरकार में रहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे। अफसोस जताने से क्या होगा? आप क्या ठोस कदम उठा रहे हैं, यह बताइए।”





