MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे 30,000 रुपये

Written by:Ankita Chourdia
पहले चरण का प्रचार थमने से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने सरकार बनने पर मकर संक्रांति के दिन महिलाओं के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये भेजने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया।
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे 30,000 रुपये

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने से ठीक पहले, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर हर महिला के खाते में एकमुश्त 30,000 रुपये भेजे जाएंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन के लिए है।

महिलाओं और जीविका दीदियों के लिए खास योजना

तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि सरकार बनते ही ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू की जाएगी। इसी योजना के तहत, उन्होंने कहा, “मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को हम पूरे एक साल का 30 हजार रुपये माताओं-बहनों के खाते में डालने का काम करेंगे।”

उन्होंने जीविका दीदियों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में उनका बहुत शोषण हुआ है। उन्होंने वादा किया कि कम्युनिटी मोबिलाइजर के तौर पर काम कर रही जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय 30,000 रुपये किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कैडर की जीविका दीदियों को भी प्रतिमाह दो हजार रुपये दिए जाएंगे, पांच लाख का बीमा कराया जाएगा और उनका ब्याज भी माफ किया जाएगा।

किसान, कर्मचारी और पैक्स प्रतिनिधियों से भी वादे

किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर धान पर MSP के अलावा प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपये का बोनस दिया जाएगा। साथ ही, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया।

सरकारी कर्मचारियों को साधते हुए उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके गृह जनपद से 70 किलोमीटर के दायरे में ही की जाएगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि पैक्स प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा और पैक्स प्रबंधकों को मानदेय देने पर भी विचार होगा।

भाजपा पर साधा निशाना

अपने संबोधन में तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज तक कोई काम नहीं किया है और जो करना चाहता है, उसे भी करने नहीं देती।

“इस बार जनता बदलाव के मूड में है। इस बार का वोट परिवर्तन का है। जनता पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।” — तेजस्वी यादव

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर की शाम को थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दौर में तेजस्वी यादव ने यह अहम घोषणाएं की हैं।