बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड (Dularchand Yadav Murder Case) ने राजनीतिक तूफान ला दिया है। इस मर्डर केस के बाद अब भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को 4 अधिकारियों के ट्रांसफर और SDPO को स्स्पेंड करने के बाद अब रविवार को कड़ी चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए सख्त रुख अपनाया है।
बिहार मोकामा मर्डर केस को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है और न विपक्ष। आयोग पूरी तरह निष्पक्ष है और चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाली किसी भी हिंसक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञानेश कुमार ने साफ चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार
बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के कार्यकता दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और NDA प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी की विशेष टीम ने यह गिरफ्तारी की। बता दें कि मोकामा में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या के आरोप लगे हैं।
अधिकारियों पर गिरी गाज
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को चुनाव आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी समेत 4 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है जबकि बाढ़ के SDPO को स्स्पेंड करने का निर्देश दिया है। वहीं बाढ़ के SDO सह 178 मोकामा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार (बिहार प्रशासनिक सेवा) को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है। आशीष कुमार फिलहाल पटना नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त हैं।





