धार/बड़वानी।
मध्यप्रदेश (madhypradesh) के धार जिले(khargone) में कोरोना वायरस (corona virus)के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। दिनों दिन मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। अब धार में 10 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव (corona positive)आई है ।CHMO आर सी पनिका ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल रविवार देर रात धार में 10 नए मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके साथ ही धार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है। वहीँ अबतक कोरोना से 2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हलाकि राहत की बात ये है कि अबतक कुल 70 मरीज स्वस्थ हो अपने घर लौट चुके हैं। इस तरह जिले में अब कुल एक्टिव केसो की संख्या 24 रह गयी है।
बता दें कि इससे पहले धार में पॉजिटिव 3 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 89 हो गई थी। जो नए 3 मरीज सामने आए थे वो तीनों धरमपुरी के रहने वाले हैं और ही परिवार के थे। इनमें एक 8 साल की बच्ची भी थी, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इसकी पुष्टि की थी।