सियासी उठापटक के बीच CM HOUSE के सामने धरने पर बैठा ये 13 साल का लड़का

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में कमलनाथ सरकार के लिए भले ही कुछ भी सही नहीं चल रहा लेकिन इस बीच कमलनाथ सरकार को एक 13 साल के बच्चे का साथ मिला है। लक्ष्य गुप्ता नाम का यह बच्चा कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन पर बैठे है। लक्ष्य गुप्ता का कहना है कि वह सीएम कमलनाथ को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं और कोई भी शिष्य अपने गुरु को संकट में नहीं देख सकता है इसलिए मैं उनको यह बताने आया हूं कि प्रदेश की पूरी जनता उनको पसंद करती है और उनके साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।

बता दें कि लक्ष्य गुप्ता इंदौर के बिल्डर सुनील गुप्ता का बेटा है। लक्ष्य गुप्ता आठवीं कक्षा के छात्र है। हलाकि उनका कहना है कि 22 विधायकों के बागी होने से एमपी सरकार पर जो संकट आया है, उसी को देखते हुए मैं (लक्ष्य गुप्ता) अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से मिलने आया हूं और उन्हें यह बताना चाहता हूं की मध्य प्रदेश की पूरी जनता उनके साथ है।वहीं लक्ष्य गुप्ता का यह भी कहना है कि वह राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसलिए वह अभी से इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने बताया की 15 दिसंबर 2018 को सीएम कमलनाथ के सामने व्यापारिक मामले पर अपने स्कूल में एक भाषण प्रस्तुत किया था। लेकिन तब सीएम कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बने थे। तभी से लक्ष्य गुप्ता कमलनाथ से काफी प्रभावित हुए थे। इसलिए जब कमलनाथ एमपी के मुख्यमंत्री बने तो लक्ष्य गुप्ता उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने गए थे। लक्ष्य गुप्ता मुख्यमंत्री से दो या तीन बार मुलाकात भी कर चुके हैं। लक्ष्य गुप्ता का आगे कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जो प्रदेश के विकास के लिए प्लान बना रहे हैं, वह अत्याधिक बेहतर है। यही कारण है कि मैं कमलनाथ सरकार के समर्थन में यहां प्रदर्शन कर रहा हूं और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सीएम कमलनाथ पर जो भी संकट मंडरा रहे हैं वह जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रदर्शन तब तक नहीं हटेगा जब तक कमलनाथ सरकार के ऊपर से संकट नहीं हटेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News