भोपाल में लॉकडाउन के तीसरे दिन 177 नए केस, CM शिवराज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

भोपाल।
मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हालात गंभीर होते जा रहे है। लॉकडाउन (LockDown) के तीसरे दिन आज सोमावार को फिर 177 पॉजिटिव केस सामने आए है।वही कोरोना संंक्रमित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh)  की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग ने दी है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किसी के भी पॉजिटिव आने पर 7 दिन बाद नया सैंपल लेकर जांच की जाती है, जो अब 5 दिन बाद लिया जाएगा। वे चिरायु अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज जारी है।

जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष सिंह ने बताया कि सीएम की यह जांच भी पहले ही दिन की गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट लेट आई है। उनके भर्ती होने के बाद अलग से कोई नमूना नहीं लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किसी के भी पॉजिटिव आने पर 7 दिन बाद नया सैंप इधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री का हाल जाना।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चिरायु अस्पताल पहुंचकर डायरेक्टर अजय गोयनका के कक्ष से वहां भर्ती सीएम शिवराज जी से फोन पर हालचाल पूछ कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News