Gwalior News: 35 लाख संपत्ति कर था बकाया, पटाखा कारोबारियों की दो फैक्ट्री सील

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) प्रशासन ने शनिवार को जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में स्थित व्यापारी ओमप्रकाश कुकरेजा और दिलीप कुकरेजा की दो पटाखा फैक्ट्री (Cracker Factory) को सील कर दिया। फैक्ट्री संचालकों पर संपत्ति कर (Property Tax) का करीब 35 लाख रुपए बकाया है। कई सालों से कुकरेजा बंधुओं ने नगर निगम (Municipal Corporation) को संपत्ति कर (Property Tax) नहीं चुकाया है।

ये भी पढ़ें – MP College : छात्रों के लिए खुशखबरी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया बड़ा ऐलान

संपत्ति सील करने वे दल का नेतृत्व कर रहे अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता ने बताया कि करीब एक लाख वर्ग फीट में फैली दो फैक्ट्रियों पर नगर निगम का संपत्ति कर लम्बे समय से बकाया है।  इसके लिए इन्हें कई बार नोटिस दिए गए। संपत्ति कर की वसूली के लिए 2017 में भी तत्कालीन निगम कमिश्नर ने भी कार्रवाई की थी और फैक्ट्रियां सील की गई थी लेकिन कुकरेजा बंधु उच्च न्यायालय चले गए थे जिसमें उच्च न्यायालय ने नगर निगम को मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद फैक्ट्रियों की सील खोल दी गई। न्यायलय के निर्देश पर अपर आयुक्त, आयुक्त सभी के यहाँ से इनके अभ्यावेदन का निराकरण कर दिया गया फिर भी इन्होने संपत्ति कर नहीं चुकाया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....