MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Indore News : खजराना गणेश मंदिर की 16 दान पेटियों से निकले 55 लाख रूपये, विदेशी मुद्राओं के साथ कई चिट्ठियां भी मिली

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore News : खजराना गणेश मंदिर की 16 दान पेटियों से निकले 55 लाख रूपये, विदेशी मुद्राओं के साथ कई चिट्ठियां भी मिली

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में दान पेटियां खोलने का काम लगातार जारी है। अब तक मंदिर में 32 पेटियां में से 16 पेटियां को खोला जा चुका है। जिनमें लाखों रुपयों के साथ कई अर्जी और विदेशी मुद्राएं पाई गई। इतना ही नहीं एक यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती ने मंदिर में गणेश जी से एक अर्जी लगाई है।

Indore : युवती ने लगाई ऐसी अर्जी – 

अर्जी में युवती ने लिखा है कि हे भगवान मेरा पीएससी में सिलेक्शन हो जाए। आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मेरा पीएससी में जैसे ही सिलेक्शन होगा, मैं 101 किलो मोतीचूर के असली घी के लड्डू आपको चढ़ाऊंगी। इतना ही नहीं मंदिर में 2000 के नोट का दान भी काफी ज्यादा बढ़ गया है।

16 पेटियों में से निकले इतने लाख रूपये 

खास बात ये है कि अब तक 16 पेटियों में से 55 लाख रूपये निकाले जा चुके हैं। मंदिर में डिजिटल के माध्यम से भी दान आया है। जैसा कि सभी जानते हैं इसी साल इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी लोग इंदौर आए थे।

ऐसे में उन्हीं ने विदेशी मुद्राएं मंदिर में दान पेटी में चढ़ाई। सोने चांदी के आभूषण भी भगवान गणेश को श्रद्धालुओं ने समर्पित किया है। गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग मंदिर में आकर मन्नत मांगते है और पूरी होने के बाद मंदिर में भोग चढ़ाने भी आते हैं।