भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या में पहले के मुकाबले कमी आई है| नए कोरोना मरीजों की संख्या पिछले तीन दिन से प्रतिदिन एक हजार के आस पास बनी हुई थी। लेकिन सोमवार को एक बार फिर यह आंकड़ा 500 पास पहुँच गया|
पिछले 24 घंटे में 597 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical bulletin) के अनुसार अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 524 हो गई। आज 2 मरीजों की मौत उपचार के दौरान मौत हो गई। मध्यप्रदेश में अब तक 3092 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 1 लाख 72 हजार 436 हो गई है| नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हजार 996 हो गई।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 16 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/wryxfHY6kv— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 16, 2020