कर्मचारियों को जल्द मिलेगी राहत, केंद्रीय मंत्रिमंडल लेगा अंतिम निर्णय, DA पर जाने अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के 52 लाख कर्मचारी (employees) और 60 लाख पेंशनभोगियों (pensioner) कई महीनों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों सरकार की बैठक में कर्मचारियों को डीए (DA) बढ़ोतरी से जुड़े फैसले की उम्मीद थी लेकिन शनिवार को ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई थी। सूत्रों की माने तो बैठक काफी सकारात्मक रही है। जल्द ही कर्मचारियों के डीए (DA) को लेकर ऐलान किए जा सकते हैं।

पहले उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी से जुड़े मामले में 27 जून को अंतिम फैसला लिया जाएगा लेकिन शनिवार को कोई घोषणा नहीं की गई। हालांकि बैठक काफी सकारात्मक रही और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बैठक में सभी की बातें सुनीं। जिसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। उम्मीद है कि केंद्रीय कैबिनेट जल्द ही इस मामले पर फैसला लेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi