Corona Vaccine : इन्तजार ख़त्म, कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज पहुंचे भोपाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| लम्बे समय से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccinet) को लेकर हो रहा इतंजार आखिरकार अब ख़त्म हो गया है| कोरोना वैक्सीन के 94 हज़ार डोज़ राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुँच गए हैं| यहां से वैक्सीन वैन के माध्यम से आठ जिलों में पहुंचाई जाएगी।

वैक्सीन बुधवार सुबह 11:15 बजे इंडिगो की मुंबई से आने वाली फ्लाइट के माध्यम से राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारी गई। इसके बाद कोरोना वैक्‍सीन के बॉक्‍स को डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल तक लाया गया। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इन्‍हें विशेष वाहन से किलोल पार्क स्थित रीजनल ड्रग सेंटर पहुंचाया गया।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रान्सपोर्ट प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिये किलोल पार्क स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर पहुँचे। वहाँ उन्होंने प्रक्रिया के सुचारू व्यवस्था का आकलन किया। उन्होंने बताया कि भोपाल में 94 हजार वैक्सीन आयी हैं। जिसे संभाग के 8 जिले भोपाल, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा भेजा जा रहा है। इसी प्रकार आज इन्दौर और जबलपुर को भी वैक्सीन प्राप्त हो जायेंगी। गुरूवार को ग्वालियर को वैक्सीन उपलब्ध होगी।

मंत्री सारंग ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 5 लाख 6 हजार से अधिक वैक्सीन प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज से लेकर री-डिस्टिब्यूशन तक सारी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद हैं। ग्वालियर में 13 जिलों के लिये लगभग एक लाख 9 हजार 500, इंदौर में 15 जिलों के लिए एक लाख 52 हजार और जबलपुर में 15 जिलों के लिए एक लाख 51 हजार वैक्सीन उपलब्ध होंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News