Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

बिहार में अग्निपथ के बवाल के बीच एक बड़ा खुलासा, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए की गई थी भीड़ इक्कठी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देश में लगातार चौथे दिन भी संग्राम जारी है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह से सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस बीच जहानाबाद में युवा सड़कों पर उतर आए और आगजनी की, जहां उन्होंने एक ट्रक और एक बस को आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना टेहटा आउट पोस्ट के पास की है।

भीड़ ने इस दौरान जमकर पथराव किया, सड़कों पर पड़े पत्थर इस बात का सबूत है। हालांकि, घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। फिलहाल, पुलिस फोर्स की ओर से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हालात को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, सवंदेनशील इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj