इस जिले में कोरोना का तांडव, डॉक्टर सहित 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ जहां संक्रमण की रफ्तार तेज है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच मंगलवार को रिकॉर्ड 157 नए मरीज मिलने के बाद बुधवार को भी 153 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4822 पहुंच गई है।

दरअसल भोपाल में बुधवार को आनंद नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ चार इमली से एक महिला, 12 नंबर स्टॉप कुशाभाऊ ठाकरे कॉलोनी से 2 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही ओल्ड जेल कंपाउंड परिसर से 1 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि साकेत नगर से दो, गांधी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर सहित अरेरा कॉलोनी से 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पुलिस स्टेशन शाहजहानाबाद से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। संक्रमण की रफ्तार भोपाल के हर एक गली मोहल्ले में तेजी से फैल रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News