सेल्फी के चक्कर में गई जान, पति और बच्चे के सामने गहरी खाई में गिरी महिला

A women lost her life due to selfie indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) की महू तहसील में आज एक ह्रदयविदारक (heartbreaking) हादसा हो गया जिसमें एक महिला की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक सेल्फी (selfie) के चक्कर में महू के जाम गेट (jaam gate) के पास घाट से गहरी खाई में गिरकर एक महिला की मौत हो गई।नीतू नाम की महिला इंदौर के बिचौली मर्दाना की रहने वाली थी।

सेल्फी के चक्कर में गई जान, पति और बच्चे के सामने गहरी खाई में गिरी महिला


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।