भिण्ड में एक साल से फर्जी जज बनकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। आपने नकली पुलिस बनने की खबरिन तो ज़रूर सुनी होगी पर भिण्ड में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति फर्जी जज बने करीब एक साल से लोगों को गुमराह कर रहा था। जिसे भिण्ड जिला पुलिस ने धरदबोचा। बतादें कि इस फर्जी जज के घर के बाहर भी न्यायाधीश के नाम से नेम प्लेट लगी हुई थी। इसके पास से पुलिस ने जज लिखे विजिटिंग कार्ड, गाड़ी पर जज लिखी हुई प्लेट एवं अन्य सामग्री जब्त की है। यह युवक ना केवल अन्य लोगों को गुमराह कर रहा था बल्कि इसने अपने माता-पिता, पत्नी को भी यही बताया हुआ था कि वह जज बन गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने फर्जी जज को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें…कांग्रेस टूलकिट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट, बोले- ‘चोरी ऊपर से सीना जोरी’

दरअसल भिण्ड जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक भिण्ड में फर्जी जज बनकर घूम रहा है। जबकि उसका चयन कहीं भी न्यायाधीश की पोस्ट पर नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा को इस बात की तस्दीक करने के लिए जिम्मा सौंपा गया, डीएसपी ने जांच में पाया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला दीपक सिंह भदौरिया वास्तव में न्यायाधीश के नाम का फर्जी तरीके से उपयोग कर रहा था। असलियत में ना ही उसका कहीं सिलेक्शन हुआ था और ना ही भिण्ड जिले में न्यायाधीशों की सूची में कहीं उसका नाम था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्होंने इस युवक को पकड़ा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur