आर्यन ड्रग मामला, समीर वानखेडे अब नहीं करेंगे जांच

Published on -

मुम्बई डेस्क रिपोर्ट। विवादों में घिरे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे अब आर्यन ड्रग मामले की जांच नहीं करेंगे। उनकी जगह संजय सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। मुंबई जोन से सभी पांचों केस वापस ले ले लिये गये हैं।
आर्यन ड्रग मामले के बाद सुर्खियों में आए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अब इस मामले की जांच नहीं करेंगे। दरअसल विजिलेंस जांच के चलते समीर को इस मामले की जांच से हटा दिया गया है। मुंबई जोन से भी सभी पांचों मामले की जांच वापस ले ली गई है।

Sahara का सेबी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन, कार्यालयों के सामने होगा धरना प्रदर्शन

अब एनसीबी की सेंट्रल जोन पांचों मामलों की जांच करेगी। समीर वानखेडे का कहना है कि उन्होंने खुद हाई कोर्ट से इस मामले में जांच से उनको अलग करने की बात कही थी। समीर मुंबई के जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे। मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े को जांच से हटाए जाने पर कहा है कि यह तो शुरुआत है और वानखेड़े के खिलाफ सभी 26 मामलों की जांच जरूरी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News