कांग्रेस में एक्शन जारी, नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले दो और नेताओं पर कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) के नतीजों के बाद से कांग्रेस (Congress) में लगातार एक्शन जारी है| प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर गाज गिराई जा रही है| आजाद सिंह डबास को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने ब्रजभूषण नाथ को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं स्वदेश शर्मा को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हटा दिया है।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि बीते कुछ दिनों से यह तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त हो रही थी उक्त दोनों पदाधिकारी सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ बयानवाजी कर पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे थे और कांग्रेस संगठन के दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर पार्टी के विरूद्व कार्य कर रहे थे।

शेखर ने श्री भूषण एवं श्री शर्मा को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि आपके द्वारा भविष्य में पुनः कांग्रेस संगठन को क्षति पहुंचाने वाली बयानबाजी निरंतर जारी रखी तो पार्टी आपके विरूद्व उचित कार्यवाही करेगी।

दरअसल उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त बाद अब कांग्रेसी नेता कमलनाथ से सवाल करते नजर आ रहे। इस मामले में भी बृजभूषण नाथ ने सवाल खड़े किए थे। बृजभूषण नाथ ने कहा था कि आखिर मध्यप्रदेश में कमलनाथ की हार का कारण क्या है। क्या कमलनाथ का मैनेजमेंट फेल था, सर्वे गलत था या नाथ के आसपास के सलाहकार ही गलत थे। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने भी कमलनाथ और उनके सलाहकारों पर सवाल खड़े किए है। स्वदेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजनीति में अपरिपक्व सहयोगी, सलाहकारों अथवा प्रोफेशनल प्रबंधकों से काम नहीं चलता। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीन पर काम करने वाली टीम बनाकर हर स्तर पर नए लीडरशिप तैयार करने की जरूरत है। दोनों ही नेताओं को पदमुक्त कर दिया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News