नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की मशहूर अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी (Shravanti Chatterjee) की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की खबरें आये दिन आते रहती थी। वही आज सोमवार को श्रावंती चटर्जी ने ऑफिशल तरीके से भाजपा (BJP) का दामना थाम लिया है। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (General Secretary Kailash Vijayvargiya) की मौजूदगी में यह सदस्यता ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सभी 294 विधनसभा सीटों पर अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होना है। जिसके चलते बीजेपी को एक और कैंडिडेट मिल गई है।
यह भी पढ़े…Mp News : सीएम शिवराज लगवाएंगे कोरोना का टीका, ट्वीट कर दी जानकारी
जहां एक तरफ सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता भी जगह -जगह रैली और जनसभा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बता दें कि इससे पहले परनो मित्रा (Perno Mitra) सहित बंगाली अभिनेताओं के बाद बंगाली फिल्म व टेलीविजन अभिनेत्री रिमझिम मित्रा भाजपा में शामिल हुई थीं। रिमझिम एक लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने ‘झलक दिखला जा बांग्ला’ 2013 में जीत हासिल की थी और वह बिग बॉस बांग्ला में भी हिस्सा लिया था। पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने है जिनके नतीजे 2 मई को आएंगे।
यह भी पढ़े…बाबूलाल चौरसिया की एंट्री से कांग्रेस मे बवाल, कमलनाथ के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता