CM की घोषणा के बाद शिक्षकों को मिलेगा बड़ा लाभ, 9000 रुपए तक की वेतन वृद्धि, जुलाई महीने से मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
cpcc

शिलांग, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री (CM) की घोषणा के बाद एक बार फिर से शिक्षकों के वेतन (Teachers salary) में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी। दरअसल शिक्षकों के वेतन में 9000 रूपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद उनके वेतन में जुलाई महीने से 9000 रूपए की वृद्धि देखी जाएगी। वही ऐसे शिक्षक, जिन्हे 24000 रूपए मासिक सैलरी मिलती थी। अब उनके वेतन बढ़कर 33000 रूपए हो जाएंगे। वही 1 जुलाई से यह निर्णय प्रभावी करने के आदेश दिए गए हैं।

मंत्रिमंडल ने तदर्थ शिक्षकों के लिए सहायता अनुदान बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से राज्य के बजट पर सालाना करीब 100 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। यह निर्णय प्रदेश के सभी स्कूल शिक्षकों के संघ के बैनर तले तदर्थ शिक्षकों द्वारा वेतन में वृद्धि पैटर्न में अपग्रेड की मांग को लेकर मुख्य सचिवालय के बाहर धरना देने के कुछ दिनों बाद आया है।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह आदेश 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा।

 छात्रों को करना होगा थोड़ा और इंतजार, इस दिन आएगा CBSE 10वीं टर्म-2 का परीक्षा परिणाम! जाने मूल्यांकन-वेटेज पर बड़ी अपडेट

मेघालय मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के मुताबिक हायर सेकेंडरी, सेकेंडरी और साइंस के शिक्षकों को 9,000 रुपये वेतन वृद्धि मिलेगी। एक हायर सेकेंडरी शिक्षक जिसे 24,000 मिलते थे, अब उसे 33,000 रूपए मिलेंगे। जबकि माध्यमिक शिक्षक के लिए 29,000 रूपए और विज्ञान शिक्षक के लिए 31,000 रूपए तय किये गए हैं।

SSA के तहत चतुर्थ शिक्षकों सहित उच्च प्राथमिक, निम्न प्राथमिक, हिंदी शिक्षकों के लिए कैबिनेट ने उनके वेतन में 6,000 रूपए की वृद्धि करने का फैसला किया है। एक उच्च प्राथमिक शिक्षक को अब 16,000 रूपए से 22,000 रूपए तय किये गए हैं, जबकि निम्न प्राथमिक, हिंदी और चतुर्थ शिक्षकों के लिए वेतन 12,000 रूपए से बढ़ाकर 18,000 रूपए कर दिया गया है। CM संगमा ने कहा कि कुल प्रभाव लगभग 100 करोड़ रुपये सालाना होगा और वृद्धि के साथ, राज्य को सालाना लगभग 320 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जून में एक वृद्धि की गई थी। अब विभिन्न ज्ञापनों के आधार पर शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव रखा था और उसी के अनुसार कैबिनेट ने ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की। हमने निजी तौर पर चलाए जा रहे इन तदर्थ स्कूलों को सहायता अनुदान (grants in aid) बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट ने तदर्थ स्कूल शिक्षकों को सहायता अनुदान में वृद्धि को मंजूरी दी है। सेकेंड और साइंस टीचर्स के लिए 9000 रुपये की वृद्धि होगी और यूपी, एलपी, हिंदी और एसएसए के चौथे शिक्षकों के लिए यह वृद्धि 6,000 रुपये होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News