CM की घोषणा के बाद शिक्षकों को मिलेगा बड़ा लाभ, 9000 रुपए तक की वेतन वृद्धि, जुलाई महीने से मिलेगा लाभ

cpcc

शिलांग, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री (CM) की घोषणा के बाद एक बार फिर से शिक्षकों के वेतन (Teachers salary) में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी। दरअसल शिक्षकों के वेतन में 9000 रूपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद उनके वेतन में जुलाई महीने से 9000 रूपए की वृद्धि देखी जाएगी। वही ऐसे शिक्षक, जिन्हे 24000 रूपए मासिक सैलरी मिलती थी। अब उनके वेतन बढ़कर 33000 रूपए हो जाएंगे। वही 1 जुलाई से यह निर्णय प्रभावी करने के आदेश दिए गए हैं।

मंत्रिमंडल ने तदर्थ शिक्षकों के लिए सहायता अनुदान बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से राज्य के बजट पर सालाना करीब 100 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। यह निर्णय प्रदेश के सभी स्कूल शिक्षकों के संघ के बैनर तले तदर्थ शिक्षकों द्वारा वेतन में वृद्धि पैटर्न में अपग्रेड की मांग को लेकर मुख्य सचिवालय के बाहर धरना देने के कुछ दिनों बाद आया है।मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह आदेश 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi