Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

उपचुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी में क्या नरम पड़ रहे सिंधिया विरोधियों के स्वर?

सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की सियासत में जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक दूसरे की चिर विरोधी माने जाते हैं। ऐसे में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (By-election) में शानदार जीत के लिए जहां एक तरफ बीजेपी (bjp) द्वारा सिंधिया (scindia) के सर जीत का सेहरा माना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ क्या जयभान सिंह पवैया भी इस सच को अब कुबूल करते नजर आ रहे हैं? इस मामले में अब पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत पर जयभान सिंह पवैया ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के लिए जाती है और इसी के ऊपर कार्य करती है। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शक्ति की बदौलत जीती है। वहीं शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के चेहरे को बड़ा कारण मानते हुए पवैया (pawaiya) ने कहा कि उनके चेहरे पर प्रदेश में लोगों ने वोट देकर उन पर विश्वास जताया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi