कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को दिया लाभ, अधिकारियों को निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
kamal patel

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में किसान दिवस के मौके पर आयोजित पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने किसान महिला समूह और गैर सरकारी संस्था को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुरस्कार प्रदान की। इसके साथ ही शासन ने अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी किसान के बीमा क्लेम (insurance claim) सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हिदायत दी है कि किसी भी किसान की बीमा क्लेम राशि अगर नहीं दी जाती है या किसानों उससे वंचित रहता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कृषि विकास मंत्री कमल पटेल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 बीमा क्लेम के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। जहां उन्होंने बीमा कंपनियों के अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी किसानों के बीमा क्लेम राशि सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि कोई भी किसान पेमेंट लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi