एम्स के डिप्टी डायरेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मेडिकल बिल पास करने मांगे 1 लाख

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मेडिकल संबंधी बिल पास करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु रेस्टोरेंट के पास सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।

युवती के बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाइक पर उठा कर ले गये युवक, वीडियो हुआ वायरल

CBI के हत्थे चढ़े धीरेंद्र प्रताप सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं। भोपाल के इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक रह चुके है। और अब एम्स में डेपुटेशन पर तैनात थे। पकड़े जाने के बाद सीबीआई धीरेंद्र प्रताप सिंह के घर भी पहुंच गई है। सीबीआई अधिकारी संपत्तियों को खंगाल रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur