बड़ी राहत: केन्द्र सरकार ने दी दुकानें खोलने की मंजूरी, हॉटस्पॉट-मॉल को छूट नही

नई दिल्ली।
लॉकडाउन-2 के बीच मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है।गृह मंत्रालय ने देश में आज शनिवार से तमाम दुकानों को सशर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है, जिसके तहत शर्तों के साथ गैरजरूरी सामान की दुकानें भी खुलेंगी।वहीं कोरोना से प्रभावित वे इलाके जिन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और जो कंटेनमेंट जोन हैं, वहां फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है और ऐसे इलाकों में तीन मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है, लगातार दुकाने बंद रहने से व्यापारियों को धंधे और आम जनता को सामान की परेशानी हो रही है।लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे और सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपने फैसले में थोड़ा बदलाव कर लिया है।अब जरूरी चीजों के साथ ही गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है। इनमें मोबाइल रिचार्ज, किराना, दूध, सब्जी के अलावा गैर जरूरी सामानों जैसे इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें शामिल हैं। हालांकि, केंद्र ने यह मंजूरी राज्य सरकारों को दी है और अब राज्य सरकारें तय करेंगी कि कौन सी दुकानें खोलनी है और कौन सी नहीं। साथ ही राज्य सरकारें ही तय करेगी कि किन इलाकों में यह दुकानें खोली जाएं। केंद्र के आदेशों के तहत भी दुकानें खोलने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। साथ ही यह दुकानें देश और शहरों के उन इलाकों में नहीं खुलेंगी जिन्हें हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News