कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा, जुलाई के वेतन में मिलेगा लाभ, अन्य भत्ते के लिए खाते में भेजी जाएगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
pm awas amount

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) कर दी कर दी गई। जिसके बाद अब उन्हें हर महीने ₹2000 मानदेय मिलेगा। उनके मानदेय में ₹500 बढ़ाए गए हैं। इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्रस्ताव को पहले मुहर लगाई जा चुकी है। बता दे कि अभी तक कर्मचारियों को ₹1500 मानदेय प्रतिमाह दिए जाते थे। वहीं जुलाई में उन्हें 2000 रूपए के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

दरअसल राज्य सरकार द्वारा मिड डे मील तैयार करने वाली रसोइयों को हर महीने ₹2000 मानदेय मिलेगा। प्रदेश स्तर पर इस Proposal को मुहर लगाई जा चुकी है। वहीं जुलाई से बढ़े हुए वेतन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 2 साड़ियां और ₹5 लाख की बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के 448 परिषदीय स्कूल है।

 MP : उम्मीदवार-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, तैयार हो रही रिपोर्ट, 2 विभागों में हटी रोक, जाने किस तरह मिलेगा लाभ 

जिसमें बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने के लिए ₹500 चलाते पूरे महीने खाना बनाने के बाद उसको अभी तक केवल ₹1500 का भुगतान किया जाता था। हालांकि राज्य शासन ने इसे बढ़ा दिया और मानदेय पर काम करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के रसोइयों के लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग पर मुहर लगा दी गई है। शासन की ओर से पिछले साल भी वेतन बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर ₹2000 कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल खुलने के बाद जुलाई महीने से ही उन्हें बड़े वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही ₹500 वेतन बढ़ाने के  यूनिफॉर्म के रूप में हर साल 2 साड़ियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उन्हें 5 लाख रुपए लक्ष्य के स्वास्थ्य बीमा कवर का भी ऐलान किया गया है।

हर रसोइयों को 5 लाख तक का बीमा का लाभ दिया जाएगा। मामले में भी BSA बृज भूषण चौधरी का कहना है कि रसोइयों की वेतन में ₹500 की वृद्धि की गई है। उसके बाद हर माह उन्हें ₹2000 का भुगतान किया जाएगा। साथ ही खाना बनाने के लिए एप्रोन और हेयर कैप खरीदने के लिए पैसा सीधे रसोइयों के बैंक खाते में भेजा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News