1984 बैच के IAS एपी श्रीवास्तव होंगे रेरा के नए चेयरमैन !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी IAS एपी श्रीवास्तव (AP Shrivastava) रेरा RERA – Real Estate Regulation and Development Act के नए चेयरमैन होगे। हालाकि अभी इसकी औपचारिक पुष्टि भर होना शेष है। एंटोनी डिसा के इस्तीफे के बाद यह पद खाली पड़ा था और लंबे समय से चर्चा थी कि किसी वरिष्ठ आईएएस को इस पद की जवाबदेही सौंपी जा सकती है। एपी श्रीवास्तव मुख्य सचिव बनने की दौड़ में भी शामिल थे। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singhh chouhan) ने अपने भरोसा जताते हुए उनको रेरा (Real Estate Regulatory Authority) का चेयरमैन बनाया है।

ईमानदार और कड़क छवि के लिए जाने जाने वाले श्रीवास्तव इस पद के लिए सबसे बेहतर साबित होंगे क्योंकि इस समय सरकार का एकमात्र लक्ष्य माफियाओं विशेषकर भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है। ।7 मार्च 1961 को उत्तर प्रदेश में जन्मे और एमएससी मैथ्स श्रीवास्तव वर्तमान में आरसीवीपी नरोन्हा अकादमी में महानिदेशक हैं। जिस जिस जगह पर वे रहे, कुशल कार्यप्रणाली से अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट 2016 को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

IAS AP SHRIVASTAVA, RERA


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News