मप्र में नेताओं पर कोरोना का कहर, कांग्रेस के दो और पूर्व मंत्री हुए संक्रमित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में भले ही कोरोना (Corona) की रफ़्तार पहले के मुकाबले अभी धीमी हो गई है| लेकिन अब अक्सर लोगों की भीड़ से घिरे रहने वाले नेता लगातार संक्रमित हो रहे हैं| कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री और कोरोना संक्रमित हो गए हैं| पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) व आरिफ अकील (Arif Aqueel) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| दोनों ही नेताओं ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है|

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर लिखा- बीते कल से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने Covid का टेस्ट कराया । रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आइसोलेशन में घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं,वह अपनी जांच अवश्य करा ले|

इधर, भोपाल उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री आरिफ अकील भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं| उन्होंने फेसबुक पर जानकारी दी है| उन्होंने लिखा-कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आये हो वो कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की अल्लहा हुकुम से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाज़िर रहूँगा। बता दें कि आरिफ अकील कुछ दिनों पहले ही ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News