CM शिवराज पर अरुण यादव का आरोप, कहा- चुन-चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा निशाना

भोपाल/नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट। नरसिंहपुर (Narsinghpur) पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है। जहां उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश सरकार विद्वेष तरीके से काम कर रही है और चुन-चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।’ दरअसल कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav), जयवर्धन सिंह (Jayawardhan Singh) और सचिन यादव (Sachin Yadav) के साथ नरसिंहपुर जिले के करेली (Kareli of Narsinghpur district) पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर यह गंभीर आरोप लगाए है।

चौराहों पर बकायादारों का नाम लिखना तानाशाही है : अरूण यादव


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।